December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम से की शिष्टाचार भेंट

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा) जिला बार एसोसिएशन बहराइच के अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों व अन्य अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी से शिष्टाचार भेंट की। शिष्टाचार भेंट के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अधिवक्ता समाज न्यायिक प्रणाली का अभिन्न अंग हैं। डीएम ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि बार के साथ बेहतर समन्वय रखते हुए पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय दिलाया जाए। डीएम ने यह भी कहा कि बार एसोसिएशन की यदि कोई समस्या होगी तो उसका भी समयबद्धता के साथ नियमानुसार निस्तारण कराया जाएगा। बार के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता मिश्र ने बार की ओर से जिला प्रशासन को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन बहराइच के महामंत्री पुष्पाजंलि नाथ मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष राम नारायण मिश्र, पूर्व महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, डीजीसी राजस्व अजय शर्मा, विशेष अधिवक्ता राजस्व अतुल गौड़, संयुक्त मंत्री प्रशासन रमन सिंह, मध्य उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।