
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जहरीली शराब कांड मामले में आरोपी समाज वादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया ।
इस समय रमाकांत यादव फतेहगढ़ जेल में निरुद्ध हैं।वर्ष 2022 में अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में देसी शराब ठेके की जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई शराबियों को काफी दिनों तक इलाज कराना पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए थे,शराब पीने से हुई मौतों के मामले में सपा विधायक व पूर्व सांसद रमाकांत यादव 29 जुलाई 2022 से ही न्यायिक हिरासत में हैं,दूसरा मुकदमा अपमिश्रित शराब बरामद होने का था। इसमें तीन अप्रैल 2023 को रमाकांत यादव को न्यायिक हिरासत में लिया गया,इस नए मुकदमे में सोमवार को फतेहगढ़ जेल में बंद रमाकांत यादव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। इस मुकदमे में अदालत ने अगली तिथि 29 मई निर्धारित की है।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट