July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गंगापुर के अमृत सरोवर पर वन विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम

पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने की दिलाई गई शपथ

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) मोतीपुर डीएफओ आकाशदीप बधावन के निर्देशन तथा रेंजर रामकुमार के नेतृत्व में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के रेंज ककरहा के ग्राम गंगापुर में निर्मित अमृत सरोवर पर वन विभाग की ओर से मिशन लाइफ के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने तथा प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। वन दरोगा आलोक मणि तिवारी ,राकेश कुमार, आर बी राव ,जमुना प्रसाद, ग्राम प्रधान रमेश मौर्या सहित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अमृत सरोवर के आसपास फैले प्लास्टिक के कूड़े कचरे को इकट्ठा किया तथा पर्यावरण बचाए रखने के लिए सभी ने शपथ ली।