July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर सद्भावना सभा आयोजित किया गया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)
भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर बहराइच गोण्डा मार्ग पर स्थित भूतपूर्व सैनिक छेदी सिंह के निजी निवास उधरना ठकुराइन में कांग्रेस नेता विनय सिंह के अध्यक्षता में सद्भावना सभा आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सामूहिक रूप से शैल्यूट देकर नमन् किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने राजीव गांधी के कृतित्व व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश व समाज का प्रकाश स्तंभ बताया।कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि युवाओं को 18वर्षीय मताधिकार, पंचायती राज, संचार क्रांति सहित तमाम् देश व समाज हित में कार्य के तहत देश को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी सिर्फ अतीत ही नहीं बल्कि भविष्य भी है।इस अवसर पर भुतपूर्व सैनिक छेदी सिंह ने कहा कि राजीव गांधी की कुशल शासन व सादगी शालीनता से वर्तमान समय के लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।इस अवसर पर सौरभ सिंह, लल्लू सिंह, रणबीर सिंह, आर के सिंह लाल गिरि सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार ब्यक्त किया।