
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह मई के तृतीय शनिवार को तहसील कैसरगंज में मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर सीआरओ ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल व अन्य अधिकारियों के साथ फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सीआरओ ने जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाएं। ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पात्रता के अनुसार आमजन को प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय तथा प्रत्येक कार्य दिवस में जनसुनवाई के दौरान आने वाले सभी गरीब, जरूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय।
कैसरगंज कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त 111 प्रार्थना-पत्रों में 06, महसी में प्राप्त 61 में 02, सदर बहराइच में 36 में 02, पयागपुर में 79 में 06, नानपारा में 12 में 02 तथा मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 30 प्रार्थना-पत्रों में से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस