Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीय2000 के नोट RBI वापस लेगा, 30 सितंबर तक

2000 के नोट RBI वापस लेगा, 30 सितंबर तक

नयी दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर चौंकते हुए बड़ा फैसला लिया है। ऑरबीआई ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की है। हालांकि बाजार में मौजूद 2000 नोट चलन में बने रहेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे। यानी जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा।
आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट को छापना बंद कर दिया था। साल 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लाया गया था। नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिया गया था।
एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट बदले जाएंगे। अगर आपके पास 2000 के नोट हैं तो 30 सितंबर की तारीख याद कर लें। इससे पहले आप बैंक में जाकर इस बदल सकते हैं। यानी 30 सितंबर तक आप अपने नजदीकी बैंकों में जाकर 2000 के बदल पाएंगे। इसके बदले आपको दूसरी वैलिड करेंसी मिल जाएंगी। जबकि अपने खाते में में जमा करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं हैl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments