
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर में पुरातन छात्र डॉ एस के लाट द्वारा स्थापित संस्था अन्नपूर्णा देवी मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में मेधावी छात्रों आनंद यादव पुत्र रमेश यादव को कक्षा 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्गीय रामदेव लाट स्वर्ण पदक सम्मान पत्र एवं एक लाख एक हजार रुपए नगद पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया, कक्षा 10 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र निखिल साहू पुत्र नागेन्द्र साहू को इक्यावन हजार रुपए का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। साथ में विद्यालय के छात्रों को शुद्ध पेयजल के लिए दो वाटर कूलर भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर डॉ एस के लाट ने अपनी संस्था अन्नपूर्णा देवी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा भविष्य में भी राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर के लिए और साथ ही साथ महानगर के अन्य विद्यालयों के मेधावी छात्रों के लिए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित नगर प्रमुख डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है और राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के छात्र कठिन परिश्रम कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे यह हमारी शुभकामना है। विशिष्ट अतिथि केपी सिंह ने राम और कृष्ण के उदाहरण को देते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। पूर्व प्रवक्ता पी डी दुबे ने अपने कार्यकाल के समय के अनुभव को साझा करते हुए जुबली इंटर कॉलेज के गौरवशाली इतिहास का वर्णन किया।
प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह ने सभी सम्मानित गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए छात्रों के हित के लिए “छात्र हित सर्वोपरि ” के संकल्प पर काम करने की बात कही।
उक्त अवसर पर जुबली के पुरातन छात्रों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए जिनमें डॉ दीपक श्रीवास्तव, संजय पांडे, सुरेश सिंह,डॉ राकेश ओझा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृपाशंकर ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ अरूणेंद्र राय मनोरमा रानी, डॉक्टर अंकिता राय, वंदना, डॉ रेखा श्रीवास्तव ,डॉ सरोज ,डॉ आशुतोष राय आदि का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस