
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया है कि जनपद के समस्त अध्यक्ष व मंत्री, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दल को सूचनार्थ अवगत कराया है कि जनपद से कुल 12 सीयू मशीनों के 15 वर्ष पुरानी एम-2-ईवीएम (बीयू+सीयू) के नष्टीकरण के लिए (निर्वाचन याचिका से वाधित मशीनों को छोड़कर) चिहिन्त सेन्टर जनपद जौनपुर को भेजा जाना है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन करते हुए ईवीएम को चिहिन्त सेन्टर को भेजे जाने हेतु दिनांक 23 मई 2023 को प्रातः 10 बजे वेयर हाउस खोला जाना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों अध्यक्ष-मंत्री से उक्त तिथि एवं समय पर ईवीएम वेयर हाउस कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित होने की अपील किया है।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की