December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का धरना

विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) राष्ट्रीय आह्वान पर सलेमपुर तहसील मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सलेमपुर उपजिलाधिकारी के द्वारा माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया इस धरने को संबोधित करते हुए सतीश कुमार ने कहा कि जंतर मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीत कर देश का सम्मान बढ़ाया है किन्तु आज वे कुश्ती संघ के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश से सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह द्वारा खिलाड़ियों के साथ किये गये यौन शोषण के खिलाफ धरने पर बैठने को मजबूर हुईं हैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज होता है ।पास्को एक्ट के बाद भी आज तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ।विदित हो कि जनवरी में भी महिला पहलवानों ने जंतर मंतर पर धरना देकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी किंतु तब जांच कमेटी का गठन और उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करवा दिया गया था । तीन महीने बीत जाने के बाद भी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई और ब्रजभूषण शरण सिंह को आज तक गिरफ्तारी नही हो सकी है ।यह महिला पहलवानों का ही नहीं , देश की महिलाओं का अपमान है । आज पूरे देश में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन और कई सारे संगठन द्वारा मुख्यालयों पर धरना दिया जा रहा है ।इस धरने को जिला मंत्री कॉमरेड रामनिवास यादव ने कहा की इस देश के प्रधानमंत्री जब देश की बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान सम्मान बढ़ा रहे थे तब मोदी जी उनके साथ अपना सम्मान बढ़ाने के लिए फोटो खिंचवा रहे थे वह आंदोलन करने वाले लोगों को आंदोलनजीवी कहते हैं और खुद फोटोजीवी हैं आज वही महिलाएं जंतर मंतर पर अपने साथ हुए अन्याय के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं तो इस पर पर प्रधानमंत्री जी का एक भी ट्वीट यह एक भी शब्द मुंह से नहीं निकला है यहां तक की देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री तक बृजभूषण सिंह के बचाव कार्यों में लगे हुए हैं इस धरने को संबोधित करते हुए कॉमरेड हरे कृष्ण कुशवाहा ने कहा कि जब इस देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं आज इस देश के अंदर में बेटियों का क्या हाल है आज 28 दिन से ऊपर हो गए बेटियां अपने लिए न्याय की मांग कर रहे हैं 2014 से पहले इनका नारा होता था बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार अबकी बार मोदी सरकार इस सरकार के अंदर सबसे ज्यादा महिलाएं असुरक्षित हैं आपने पूरे प्रदेश के अंदर में हाथरस की घटना, कानपुर की घटना, कुलदीप सिंह का मामला ,स्वामी चिन्मयानंद का मामला इस देश के लोगों ने और इस राज्य के लोगों ने देखा है इस धरने को संबोधित करते हुए कॉमरेड प्रेमचंद यादव ने कहा कि बृजभूषण सिंह के रसूख के आगे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की भी नहीं चलती है इस धरने को संबोधित करते हुए बलविंदर मौर्या ने कहा कि यह सरकार नफरत और सांप्रदायिकता की सरकार है जिस तरह हिटलर ने अपने ही जर्मन के लोगों के साथ नफरत और राष्ट्रवाद की आग में झोंक दिया उसी तरीके से आज इस देश की सरकार पूरे देश को नफरत और सांप्रदायिकता के बाजार में झोंक रही है । पूरे देश में लोगों ने कर्नाटक चुनाव में देखा के एक सेकुलर देश का प्रधानमंत्री धार्मिक नारों को लगाते हुए वोट की अपील कर रहे हैं लेकिन कर्नाटक की जनता जान चुकी है जब वहां जय श्री राम का नारा काम नहीं आया तो जय बजरंगबली का नारा लगाया गया यह दुर्भाग्य है इस देश का इस देश की जनता ने अपने शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार अपने आप सम्मान के लिए सरकार को चुनती है न कि जय श्री राम बजरंगबली के नाम पर वोट मांगने के लिए इस धरने में कॉमरेड सुशील यादव कॉमरेड अनिल यादव कॉमरेड शिव शंकर यादव गंगा देवी विद्यावती देवी रंजू देवी केदारनाथ प्रसाद राजेंद्र गुप्ता रज्जू देवी विद्यावती देवी कमलावती देवीआदि महिलाएं शामिल रहे हैं