
सिद्धार्थनगर जिले में तैनात हैं डिप्टी सीएमओ
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बेनामी हास्पिटल की ऊपरी मंजिल पर बने आवास में सिद्धार्थनगर जिले के उप मुख्य चिकित्साधिकारी की पत्नी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त विवरण के अनुसार अम्बेडकर नगर जिले के ग्राम तेतरिया निवासी डॉ.अब्दुल सलाम खलीलाबाद के मीटमंडी रोड पर अपना एक प्राइवेट अस्पताल चलाते हैं। अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर ही आवास बनाकर रहते भी हैं।
डॉ. सलाम वर्तमान में सिद्धार्थनगर जिले में डिप्टी सीएमओ के पद पर कार्यरत हैं। उनके दो बेटे लखनऊ में किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी पत्नी भी अपने बेटों के साथ लखनऊ में रहती थीं। दो दिन पूर्व डा. अब्दुल सलाम अपनी पत्नी 47 वर्षीया गुड़िया को साथ लेकर खलीलाबाद स्थित आवास पर आए थे। तब से वे इसी आवास पर रह रहे थे। गुरुवार की सुबह लगभग 9:00 बजे उनकी पत्नी गुड़िया ने डाक्टर की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि प्रारम्भिक जांच पड़ताल में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगीl
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ