
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)नानपारा आगामी दिनों में भारत से धार्मिक यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाले हाजियों का टीकाकरण सरकार के निर्देश पर नानपारा में संपन्न हुआ।
हज कमेटी के निर्देशन में प्रदेश भर में हज पर जाने वालों का टीकाकरण किया जा रहा है इसी क्रम में मदरसा दारुल उलूम कादरिया नानपारा में हज पर जाने वालों का टीकाकरण गुरुवार को किया गया इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जिले के संक्रामक रोग व्यवस्था प्रभारी आफाक अहमद ,डॉक्टर जफर हुसैन, संतोष श्रीवास्तव, विनोद कुमार, उमेश चंद्र ,मोहम्मद साकिब ,राजकुमार की टीम ने हज पर जाने वाले महिला एवं पुरुष का टीकाकरण किया पत्रकारों से मुलाकात में आफाक अहमद ने बताया कि 76 लोगों का टीकाकरण किया गया है ।
हज पर जाने वालों के लिए लगाए गए कैंप में नानपारा के नवनिर्वाचित चेयरमैन अब्दुल वहीद ने भी पहुंचकर हज पर जाने वालों से मुलाकात की । मौलाना शोएब हाजी अब्दुल कादिर चांद ,हाजी राशिद अली खान ,हाजी अब्दुल रशीद ,हाजी शब्बीर ,सैयद रोमान, सद्दू आदि का सहयोग रहा।
हज पर जाने वालों को खिताब करते हुए मौलाना मोइनुद्दीन कादरी ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करना है और मक्का एवं मदीना में किस तरह से अपने अराकान अदा करने हैं इबादत करनी है।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न