
चोरी छुपे मिलने का खत्म हुआ खेल दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
कौशांबी ( राष्ट्र की परम्परा )
यूपी के कौशांबी जिले में एक हफ्ता पहले हुए एक महिला की हत्या का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है,पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसके बेटे और बेटे की प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,प्रेम संबंध में बाधक बन रही मां को उसके कलयुगी बेटे ने ही अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र में एक हफ्ते पहले घर के बाहर सोते समय सीता देवी (50) पत्नी स्वर्गीय सुरेश की हत्या कर दी गई थी,मृतका के बेटे नीरज ने अपनी मां की हत्या की तहरीर पुलिस को दी थी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई, जांच के दौरान पुलिस को नीरज पर शक हुआ तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा नीरज ने किया। नीरज ने बताया कि उसकी मां उसकी प्रेमिका उसमा से शादी नही होने दे रही थी,जिसके चलते वह दोनो अलग अलग रह रहे थे और चोरी छिपे एक दूसरे से मिलते थे,शादी में बाधक बन रही अपनी मां की उसने अपनी प्रेमिका उसमा के साथ मिलकर हत्या कर दी और खुद ही पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।जांच के दौरान आरोपी प्रेमी युगल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रेम संबंध में बाधक बन रही महिला को उसके अपने ही बेटे और उसकी प्रेमिका ने हत्या कर दी थी,हत्या के आरोप में दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है,और विधिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
More Stories
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’
भाजपा शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव