July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय व बाह्य न्यायालय कसया में

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
अपर जिला जज/ सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण रविकांत यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत 21 मई रविवार के पूर्व 18.05.2023, 19.05.2023 व 20.05.2023 को (Petty Offences) अपराधिक वादों से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय, कुशीनगर तथा वाह्य न्यायालय कसया में किया जा रहा है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने समस्त जनमानस तथा अधिवक्तागण से अनुरोध किया है कि उक्त तिथियों को आयोजित विशेष लोक अदालत में अपने-अपने लम्बित (Petty Offences) अपराधिक वादों को निस्तारित कराकर विशेष लोक अदालत का लाभ उठावें एवं इस विशेष लोक अदालत को सफल बनावें।