आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकण्डन ने अवगत कराया है कि किसानों की कृषि से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए, प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को जिला मुख्यालय के नजदीक कृषि विज्ञान केन्द्रों को केन्द्र बिन्दु बनाते हुए यथा सम्भव इन केन्द्रों पर ही आयोजन कराया जाए, जिससे वहाँ पर विकसित की जा रही तकनीकी व उन्नतशील प्रक्रियाओं का किसान उपयोग कर सकें। इसी के क्रम में इस माह के तृतीय बुधवार 17 मई को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, बिचपुरी पर किया जायेगा, जिसमें कृषि/कृषकों से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!