डीएम ने नकल विहीन परीक्षा कराये जाने के दृष्टिगत 06 जोनल, 11 सेक्टर तथा 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट किया नामित
नकलविहीन हो मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं:डीएम
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल एवं फाजिल वर्ष-2023 की परीक्षा 17 मई से 24 मई के मध्य प्रातः 08 बजे से 11 बजे तक तथा अपरान्ह 02 बजे से 06 बजे सायं तक सम्पन्न होगी। उक्त परीक्षा में कुल 4598 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जनपद में 15 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाये रखने तथा परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराये जाने के दृष्टिगत दिशा निर्देश जारी किये गये है, इसके अनुपालन में परीक्षा केन्द्रों पर सघन निरीक्षण हेतु 06 जोनल, 11 सेक्टर तथा 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है एवं उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी विद्यालयों का परीक्षा अवधि में सघन निरीक्षण करते हुए नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पादित करायेंगे तथा प्रतिदिन की निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम को लिखत रूप से उपलब्ध करायेंगे।
नकल से जुड़ी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने जाने सम्बन्धित जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस प्रशासन से तत्काल सहयोग प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। साथ ही शासन द्वारा कोविड-19 के रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट केन्द्र पर शान्तिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगे। और परीक्षाओं में अनुचित साधन प्रयोग/प्रश्नपत्रों को गोपनीयता एवं हिंसक कृत्य के अपराधों के लिए कारावास एवं दण्ड की व्यवस्था प्रभावी रखी गयी है। इस हेतु उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 1998 लागू है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवरिया में स्थापित कन्ट्रोल रूम का मोबाईल नं0 9838729931, 9525145042 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवरिया का मो० नं० 8756793840 है।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के विवरण में बताया कि अनन्त आदर्श इंटर कालेज गनियारी मदनपुर, श्रीराम इंटर कालेज तेलिया कलॉ ब्लाक भागलपुर, सर्वोदय इंटर कालेज बखरी बाजार ब्लाक बनकटा, महन्थ रामनरेश दास आदर्श इंटर कालेज मठदमोदरा चनुकी ब्लाक लार, सुभाष इंटर कालेज भटनी, बापू इंटर कालेज सलेमपुर, बीआरडी इंटर कालेज देवरिया, गांधी इंटर कालेज महुआपाटन ब्लाक तरकुलवा, जनता इंटर कालेज रामपुर कारखाना, ठाकुर प्रसाद गणतंत्र इंटर कालेज देसही देवरिया, आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कालेज पथरदेवा, मदरसा इस्लामिया महुआरी पथरदेवा, मदरसा गौसिया अनवरुल उलूम मलसी खास पथरदेवा, मदरसा अंजुमन इस्लामिया जैनबतुल बनात बजरहा बघौचघाट ब्लाक पथरदेवा तथा मदरसा मदनी दारुल उलूम मेहारहांगपुर ब्लाक पथरदेवा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश सोनकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया