Thursday, October 30, 2025
HomeHealthप्रचंड धूप व गर्मी से घरों से निकलना दूभर

प्रचंड धूप व गर्मी से घरों से निकलना दूभर

संत कबीर नगर ( राष्ट्र की परम्परा)। प्रचंड धूप व गर्मी से मानव सहित पशु-पक्षीयों का जीवन व्याकुल है। मई माह की गर्मी में घर से बाहर निकलने में मुश्किले खड़ी कर रही है।
सुबह होने के कुछ ही देर बाद कड़ी धूप के चलते सड़के सूनी हो जा रही हैं। लोगो का आवागमन दोपहर तक काफी कम हो जा रहा है।
आमजन गर्मी व धूप की वजह से अक्सर सुबह व शाम ही अपना जरूरी कार्य निपटा रहे हैं। जिससे दोपहर में घर से बाहर न निकलना पड़े।
मई का एक पखवाड़ा बीत रहा है। चिलचिलाती धूप से तालाब-पोखरे सूख गये है। सुबह से ही भीषण गर्मी पड़ने लगती है। जिससे पशु, पक्षी सहित आम जन मानस व्याकुल है। जंगली जानवर प्यास बुझाने के लिये पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते हुए नजर आते रहते है। तो सुबह नौ-दस बजे से ही सड़को पर आवागमन भी कम होने लगता है।
जनपद मुख्यालय बाजारो की भी रौनक गायब हो जाती है। शाम 4- 5 बजे के बाद ही बाजारो में लोग खरीददरी करने निकल रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments