
राजकीय बालिका विद्यालय का भवन 2014 में बनकर तैयार हो गया लेकिन महकमे की उदासीनता से आज भी अन्यत्र संचालित है
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) राजकीय बालिका इंटर कॉलेज वंशीपार सलेमपुर देवरिया में विशालकाय अति सुंदर भवन का निर्माण 2014 में लगभग दो करोड़ की लागत से बन कर तैयार है। देख रेख की अभाव में भवन जर्जर हो रहा है शासन प्रशासन की घोर लापरवाही से यह विद्यालय सलेमपुर में श्री सरवार आदर्श संस्कृत महाविद्यालय किशोरगंज सलेमपुर के भवन में संचालित हो रहा है जहाँ पर छात्रो की संख्या भी कम हैं सलेमपुर में बहुतायत विद्यालय है पर वंशीपार सलेमपुर में विद्यालय नही है राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का अपने निजी भवन में पठन पाठन संचालित होगा तो यहाँ सैकड़ों गाँव की बालिकाएं इसका लाभ लेपाएंगी। इस मामले को संज्ञान में लाने के लिए सलेमपुर के समाजसेवी प्रदीप यादव ने एक प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी देवरिया को संबोधित करते हुए लिखा है जिसमे इस मामले को संज्ञान में लाकर तत्काल इस विद्यालय को इस भवन में स्थांतरित कराया जाए जिससे विद्यालय सुचारू रूप से चल सके ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम