
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर क्षेत्र के ग्राम तुलसीराम पुरवा दाखिला सोहरियावा में चल रहें श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन भागवत कथा प्रवक्ता पंडित संत कुमार पांडे त्यागी महाराज ने धुंधकारी और गोकर्ण व परीक्षित जन्म के रोमांचित कथा का वर्णन किया और कहा की
कोउ,न,सुख कर दाता, निज कृत्य कर्म भोग सब भ्राता
जो जैसा कर्म करता है ईश्वर उसे वैसा ही फल प्रदान करता है।उदाहरण में धुंधकारी व गोकर्णको बताया और कहा कि , महाराज आत्मदेव के
दोनों पुत्रों के कर्म अलग-अलग रहे। एक धर्म पारायण हुआ तो दूसरा अहंकारी आचरण अपनाया था। दोनों पुत्रों को कर्मानुसार फल प्राप्त हुआ कथा के आयोजक राम फेरे ने बताया कि चल रहे अमृत रूपी भागवत पुराण की कथा का समापन 16 मई को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा, कथा श्रवण के दौरान कुंज बिहारी , मगन बिहारी,हनुमान प्रसाद, इंद्रजीत, रामखेलावन ,राकेश कुमार, अटल बिहारी ,श्याम बिहारी ,मनोज, पंकज ,सहित भारी संख्या में लोग कथा श्रवणकर भाव विभोर हुए।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम