
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
जिले के 13 नगर पंचायत और तीन नगर पालिका परिषद का चुनाव 11 मई को होगा, इस संबंध में जब 9 मई की शाम चुनाव प्रचार बंद हो गया तो प्रत्याशी देर रात तक गांव गांव की गली गली में घूम घूम कर अपने मतदाताओं का ओट हथियाने के लिए अपने हिसाब से प्रचार प्रसार में लग गए, जो काफी देर रात तक चलता रहा। किसी ने अपने मतदाता के लिए भविष्य में सरकारी योजनाओं का संपूर्ण लाभ दिलाने का वादा किया तो किसी ने व्यक्तिगत रूप से मदद करने की बात कही यह तमाम बातें चट्टी चौराहों पर चाय की चर्चा पर खूब जोर शोर से चल रही है। प्रत्याशियों के तमाम प्रयास के बाद भी उन्हें चुनाव परिणाम की चिंता सता रही है कि हम लोग तो मतदाताओं की फरमाइश पूरी कर दिए हैं और कुछ भविष्य में पूरी करनी होगी, लेकिन हम उस मंजिल तक पहुंच पाएंगे कि नहीं जहाँ के लिए हम इतना खर्च कर रहे हैं।मामला कुछ भी हो मतगणना के दिन तक प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तब तक धड़कती रहेगी जब तक पूर्ण रूप से परिणाम घोषित नहीं हो जाता है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम