July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आईटीएम चेहरी में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण संपन्न

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) नगर निकाय चुनाव की मतगणना हेतु संबद्ध मतगणनाकार्मिकों का प्रशिक्षण आईटीएम चेहरी में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की देखरेख में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मतगणना पूरी चुनाव प्रक्रिया का आखिरी लेकिन सर्वाधिक संवेदनशील चरण है। इसलिए सभी कार्मिक मतगणना प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और मतगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सावधानी पूर्वक संपादित करें। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान प्रत्याशी व उनके एजेंट कभी-कभी दबाव में उत्तेजित हो जाते हैं, इसलिए मतगणना कार्मिक अपना धैर्य बनाए रखें, लेकिन किसी दबाव में न आएं। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान एक-एक मत महत्वपूर्ण होता है और कोई भी मतगणना कार्मिक किसी मतपत्र को स्वयं निरस्त न करके, इसका निर्णय संबंधित आर.ओ. पर छोड़ दें। उन्होंने कहा कि मतगणना में विलंब न होने पाए, इसका सभी लोग विशेष ध्यान रखें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान निष्पक्ष होने के साथ-साथ निष्पक्ष दिखना भी जरूरी है। इसलिए मतगणना के दौरान निर्धारित प्रक्रिया व नियमों का पालन सभी मतदान कार्मिक सुचारू ढंग से करें। मतगणना प्रक्रिया के दौरान धैर्य और सहनशीलता बनाए रखें, ताकि अनावश्यक विवाद से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर मतगणना प्रशिक्षण का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिया। आईटीएम चेहरी
में कुल 870 मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण दो पालियों में कराया गया। प्रथम पाली में 10:00 से 01:00 बजे तक सुपरवाइजर व मतगणना सहायक प्रथम का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जबकि द्वितीय पाली में 2:00 से 5:00 तक मतगणना सहायक द्वितीय, मतगणना सहायक तृतीय और अतिरिक्त मतगणना सहायक का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय, बीएसए आशीष कुमार सिंह, डीपीआरओ आवर अब्बास एवं अन्य संबंधित अधिकारी व मतगणनाकर्मी उपस्थित रहे।