
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह ने बताया है कि प्रदेश से विदेश जाने वाले हज यात्रियों को मेनिन्जोकोकल मेनिजाइटिस एवं ओरल पोलियों वैक्सीन का टीकाकरण करने की तिथि 15 मई 2023 दिन सोमवार को नियत की गयी है। उन्होंने बताया कि टीकाकरणका स्थान दारूल उलूम अहले सुन्नत मिस्बाहुल उलूम विधियानी खलीलाबाद निश्चित किया गया है। जहा पर उक्त तिथि को प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक चिकित्सकों द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम