December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

640 मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए 640 मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में दो पालियों में आयोजित किया गया। प्रथम पाली में 320 व द्वितीय पाली में 320 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में 128 मतगणना पर्यवेक्षक, 384 मतगणना सहायक व 128 अतिरिक्त मतगणना सहायक सम्मिलित रहे।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार द्वारा प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कार्मिकों से कहा कि मतगणना प्रक्रिया के सभी पहलुओं को ध्यान से समझले जिससे मतगणना के दिन कोई भी व्यवहारिक दिक्कत आदि का सामना नही करना पड़े। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी, मतदान व मतगणना कार्मिक, संत कुमार, सहायक प्रभारी/प्रभारी जिला विकास अधिकारी जीशान रिजवी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा उपस्थित रहेl