संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा जनपद में द्वितीय चरण में होने वाले नगर निकाय सामान निर्वाचन को सकुशल, भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के दृष्टिगत कस्बा खलीलाबाद में बरदहिया बाजार दुर्गा मंदिर से पठान टोला, अंसार टोला होते हुए मीट मंडी से बरदहिया चौकी, मुखलिसपुर सर्राफा मार्केट, गोला बाजार सहित संपूर्ण कस्बे में भारी पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
अधिकारीद्वय ने फ्लैग मार्च के दौरान आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन करने तथा शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। फ्लैग मार्च के दौरान जनमानस के साथ संवाद स्थापित कर सुरक्षा की भावना का एहसास कराया गया साथ ही यह भी बताया गया कि मतदान को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है, पुलिस फोर्स व पैरामिलिट्री फोर्स की मदद से हर पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, किसी तरह से असामाजिक तत्वों को चुनावी प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न नहीं करने दिया जाएगा। मतदाताओं को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से बिना किसी के प्रलोभन में आये बिना मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय, प्रभारी निरीक्षक दुधारा अनिल कुमार दूबे, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहेl
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन