December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ब्लॉक उतरौला में तीन दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण आरम्भ

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।
सोमवार को उतरौला ब्लॉक के ग्राम उतरौला ग्रामीण में तीन दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 22 राज मिस्त्रीओं को तकनीकी जानकारी से लैस किया जाएगा। मास्टर ट्रेनर अमित कुमार राज मिस्त्री को भूकंपरोधी घर, मकान, भवन बनाने तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के बारे में तथा सोक पिट, नाडेप, कंपोस्ट पिट, वर्मी, और आरआरसी सेंटर, गड्ढा वाला जलबन्द शौचालय निर्माण की तकनीकी जानकारी देंगे। इस दौरान राजमिस्त्रियों से मौके पर निर्माण भी करवाकर उसका अवलोकन किया जाएगा। एडीओ पंचायत हनुमान प्रसाद ने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले राजमिस्त्री को कुशल कारीगर/मजदूर का प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिसके बाद उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी। उन्होंने घर-घर शौचालय निर्माण में दो लीज पीट वाले शौचालय को पर्यावरण के लिए हितकारी बताया। उतरौला ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि कुरबान अली,ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार, तकनीकी सलाहकार तौफीक खान, देवेश पटेल, ब्लॉक कोआर्डिनेटर पवन तिवारी, विकास सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।