देवरिया (राष्ट्र की परम्परा / RKP NEWS) पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर देवरिया के नेतृत्व में प्रभारी एसओजी देवरिया व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मुखबिर की सूचना पर अगस्तपार अष्टभुजा मन्दिर के पास से 03 मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अपना नाम पता क्रमशः 01.आलोक तिवारी पुत्र स्व0 सत्यानन्द तिवारी निवासी-धमऊर परशुराम थाना कोतवाली जनपद देवरिया, 02.दीपू प्रजापति पुत्र रामसुमेर निवासी-धमउर परशुराम थाना कोतवाली जनपद देवरिया, 03.मकालू उर्फ सद्याम पुत्र लियाकत अली निवासी-गौतमा थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया बताया गया। अभियुक्त आलोक उपरोक्त के पास से बरामद मोटरसाइकिल अपाची के संबन्ध में उसके द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल लगभग 25 दिन पूर्व बाईपास गोरखपुर देवरिया से चोरी किया गया था, अभियुक्त दीपू प्रजापति उपरोक्त के पास से बरामद मोटरसाइकिल एच0एफ0डीलक्स के संबन्ध में बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल को डेढ़ महीने पूर्व नवीन सब्जी मण्डी से चोरी किया गया था, अभियुक्त मकालू उर्फ सद्याम उपरोक्त के पास से बरामद मोटरसाइकिल पैशन प्रो के संबन्ध में बताया गया कि लगभग तीन महीने पूर्व पलक लॉन बरात घर से चोरी किया गया था। अभियुक्त आलोक तिवारी उपरोक्त की निशानदेही पर ग्राम धमउर परशुराम स्थित उसके घर के सामने बने हाते में से चोरी कर रखी गयी कुल 12 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। कुल बरामद 15 चोरी की मोटरसाइकिलों की जांच से 06 मोटरसाइकिलों की चोरी के संबन्ध में पंजीकृत 06 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। पुलिस टीम द्वारा चोरी की मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार 03 शातिर वाहन चोरों के पास से बरामद कुल 15 चोरी की मोटरसाइकिलों की जांच से मोटरसाइकिल अपाची यूपी.57.एके.1499 की चोरी के संबन्ध में जनपद गोरखपुर के थाना खोराबार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-399/2022 धारा-379 भादंसं, एच0एफ0 डीलक्स यूपी.52.एयू.5239 के संबन्ध में थाना कोतवाली देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-522/2022 धारा-379 भादंसं, पैशन प्रो यूपी.52.एएच.5816 के संबन्ध में थाना कोतवाली देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-419/2022 धारा-379 भादंसं, हिरो स्पलेण्डर यूपी.52.एएक्स.9951 के संबन्ध में थाना कोतवाली देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-505/2022 धारा-379 भादंसं, एच0एफ0 डीलक्स यूपी.52.एडब्लू.3793 के संबन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-307/2022 धारा-379 भादंसं, एच0एफ0 डीलक्स यूपी.52.बीबी.4334 के संबन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-221/2022 धारा-379 भादंसं, पैशन प्रो यूपी.52.एएच.3527 के संबन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-331/2021 धारा-379 भादंसं का सफल अनावरण किया गया तथा शेष मोटरसाइकिलों के संबन्ध में जांच/विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01.आलोक तिवारी पुत्र स्व0 सत्यानन्द तिवारी निवासी-धमऊर परशुराम थाना कोतवाली जनपद देवरिया,
02.दीपू प्रजापति पुत्र रामसुमेर निवासी-धमउर परशुराम थाना कोतवाली जनपद देवरिया,
03.मकालू उर्फ सद्याम पुत्र लियाकत अली निवासी-गौतमा थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया,
बरामदगी का विवरणः-
01.चोरी की 15 अदद मोटरसाइकिलें।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01. श्रीयश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी नगर, देवरिया,
02.प्रभारी निरीक्षक मृत्युन्जय सिंह थाना कोतवाली देवरिया,
03.उ0नि0 अनिल कुमार यादव प्रभारी एसओजी देवरिया,
04.उ0नि0 गोपाल राजभर एसओजी देवरिया,
05.मु0आ0 धन्नजय श्रीवास्तव एसओजी देवरिया,
06.कां0 प्रशान्त कुमार एसओजी देवरिया,
07.कां0 दिब्यशंकर एसओजी देवरिया,
08.कां0 पीयूष सिंह, थाना कोतवाली देवरिया,
09.कां0 वर्मा प्रजापति, थाना कोतवाली देवरिया,
10.कां0 मुकेश सिंह, थाना कोतवाली देवरिया,
नोटः-पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर, गोरखपुर द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 50 हजार रूपये के पुरस्कार एवं पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये जाने की घोषण किया गया।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज