November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सरयू विद्यापीठ में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगर के पटेल नगर स्थित सरयू विद्या पीठ विद्यालय में शनिवार की देर रात प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय पाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ पी एन तिवारी व श्वेता जायसवाल रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अन्त पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास महाराज ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर हुआ। प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास ने कहा, आज का छात्र देश का भविष्य हैं अतः हम सभी का यह कर्तव्य है कि एकजुटता दिखाते हुए किसी भी बच्चे को भूखा या अनपढ़ न रहने दिया जाए,यह हम सभी की समाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी है। सरकार द्वारा हर वर्ग के बच्चों को स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षा प्रदान के लिए परिषदीय विद्यालयों से जोड़ने का सतत प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 1 से 8 तक के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दिया रहा है। उन्होंने बताया कि समाज में इसका बढ़ चढ़कर प्रयोग किया जा रहा हैं, कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षित कर एक स्वच्छ एवं सुंदर समाज का निर्माण करने का सफल प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉक्टर अजय पाल ने कहा कि आज के परिवेश में भारत सरकार के द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत गरीब से गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा की धुरी में लाया जा रहा है,ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो उन्होंने कहा कि सरकार ही नहीं अपितु प्राइवेट संस्थाओं में भी असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है,और प्रत्येक व्यक्ति का यह नैतिक जिम्मेदारी है कि आसपास के लोगो मे अधिक से अधिक शिक्षा का करे, ताकि बच्चे देश का नाम रोशन करे।
विशिष्ट अतिथि श्वेता जायसवाल ने नशाखोरी के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, आज के समय में अधिकांशतः युवा कम उम्र में ही कहीं ना कहीं मादक पदार्थों का सेवन करने लगते हैं, यह समाज व देश के लिए बड़ी चुनौती है। आज बच्चे नशे की लत में पढ़कर माता पिता का भी अनादर करने से नही चूकते हैं। उन्होंने बताया कि हम सभी नागरिकों का यह कर्तव्य हैं कि नशा मुक्ति का अभियान चलाएं, जिससे हम भारत को संपूर्ण शिक्षित कर एक नए सृजन के तहत एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकें यही सच्ची एवं आदर्शवादी शिक्षा का मूल मंत्र है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामेश्वर यादव, मंगलमणी त्रिपाठी, सुग्रीव पाण्डेय, रामजी यादव, राधेश्याम तिवारी, संजय पासवान, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आखरी समय मे
विद्यालय के प्रबंधक रमेश तिवारी अंजान ने लोगों का आभार प्रकट किया।जबकि कार्यक्रम का संचालन कल्याणी मिश्रा ने किया।