December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपर जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

मत्तपेटिका से छेड़खानी करने वाले के खिलाफ होगी सख्त कारवाईः नागेंद्र कुमार सिंह

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज देवरिया में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।मतपेटिकाओं की सुरक्षा से संबंधित स्ट्रांग रूम पर तैनात सुरक्षा बलों को उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी सूरत में 100 मीटर की दूरी से ही कोई बात करेगा। उसके अंदर अगर कोई आता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। इस परिधि में कोई अगर जबरदस्ती आने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षाबलों को हिदायत दिया कि ड्यूटी के प्रति लापरवाह हुए तो कार्रवाई तय है।13 मई को नगर निकाय के चुनाव की मतगणना होनी है। इस मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतपेटिकाएं महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज देवरिया के अंदर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। इस स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पुलिस के जिम्मे दिया गया है। उन्होंने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों की ड्यूटी आदि की जांच की।