
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने एवं प्रस्तावित ग्राम न्यायालय की स्थापना को वापस करने की मांग को लेकर जिले के अधिवक्ताओं ने शनिवार को दीवानी न्यायालय के मुख्य गेट पर धरना दिया । इस दौरान अधिवक्ता एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करो तथा ग्राम न्यायालय वापस करो के नारे लगा रहे थे । कार्य बहिष्कार करके अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय के प्रस्तावित स्थापना पर विरोध जताया । सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस शनिवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक काम – काज नहीं किया । अधिवक्ताओं के न्यायिक काम – काज न करने के चलते मुकदमों में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी । वादकारी निराश होकर तारीख नोट करके घर वापस जाने के लिए विवश हो गए ।
दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में कोर्ट भवन के मुख्य गेट नारेबाजी करके धरना दिया। मेंहदावल तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना के दृष्टिगत दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता बीते 30 अगस्त से आन्दोलनरत हैंl इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग भी शामिल कर लिया है । अधिवक्ताओं का यह आन्दोलन सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस को कार्य बहिष्कार के रुप में किया जाता है । धरने का नेतृत्व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महीप बहादुर पाल , महामंत्री चतुर जी शुक्ल, जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत कुमार पांडेय, महामंत्री दुर्गेश नरायन मिश्र, नव निर्वाचित महंत्री सुनील कुमार पांडेय, पूर्व अध्यक्ष शशि कुमार ओझा, राकेश जी मिश्र ने किया । धरने में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चन्द्र राय, देवेन्द्र लाल श्रीवास्तव, केसी पांडेय, अजय कुमार सिंह, राजेश मिश्र, सिद्धार्थ पांडेय, शत्रुघ्न यादव, सभाजीत मिश्र, त्रयम्बक त्रिपाठी , रवि तिवारी, राकेश पाठक, आनन्दवीर मिश्र, परशुराम यादव, राज किशोर मिश्र, राजेश पांडेय, ब्रह्मानंद सिंह, निरंजन सिंह, दिवाकर विक्रम सिंह , रणजीत चौधरी, संतोष कुमार, अमित उपाध्याय, विकास प्रजापति, संदीप कुमार, योगेश श्रीवास्तव समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहेl
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम