दूरस्थ क्षेत्रो से पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बचाया सम्मान
आजमगढ़ ( राष्ट्रीय की परम्परा )
लोकतंत्र की आत्मा जनता जनार्दन कब किस पर मेहरबान हो और कब भृगुटी टेढ़ी कर ले यह कहा नहीं जा सकता है । राजनैतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह समझना होगा कि जो जनता के मान सम्मान को धनबल, बाहुबल व अभिमान से नापने की कोशिश करता है, मतदाता उन्हें मीरिचिका का दर्शन करा देते हैं । ऐसा ही कुछ शुक्रवार की दोपहर नगर पंचायत महराजगंज के बाबा भैरव नाथ नगर स्थित संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण मे चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे, प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ए. के. शर्मा की जनसभा में देखने को मिला । मंत्री के कस्बे मे आने और चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने का प्रचार बकायदा लाउड स्पीकर से पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में 24 घंटे पूर्व किया गया था तथा कार्यक्रम स्थल पर मंच सजाया गया और लगभग 500 मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया गया था । परन्तु जनसभा में उम्मीद के मुताबिक लोग पहुंचे ही नहीं जिससे अधिकांश कुर्सियां खाली ही रहीं । दूरस्थ क्षेत्रों से आये पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्थान ग्रहण कर सभा की लाज बचायी । हालाकि मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत मे भारी भीड़ व जीत का दावा किया। वहीं कार्यक्रम में पहुंची एक महिला ने पत्रकारों से कहा कि उसे नहीं पता कि कौन आया था और किस लिए आया था ।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन