बाबागंज (राष्ट्र की परम्परा / RKP NEWS) बहराइच कानून और शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए कई पुलिसकर्मियों के थानाक्षेत्र में परिवर्तन किया है। इसी क्रम में कोतवाली रूपईडीहा थानाक्षेत्र की बाबागंज चौकी पर तैनात आरक्षी उमेश चौधरी व विनय चौधरी का भी हरदी थाने पर तबदला कर दिया गया है। इस तबादले की खबर सुन चौकी क्षेत्र के दर्जनों व्यापारी, ग्राम प्रधान व स्थानीय पत्रकारों का चौकी पर जमावड़ा लग गया। शनिवार को विदाई के वक्त जैसे ही सभी अन्य पुलिस कर्मियों से मुलाकात करके विदा लेने की परंपरा निभाई जा रही थी कि तभी चौकी व थाने में तैनात सिपाही विजेंद्र चौधरी, राहुल चौधरी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और भावुक होकर आरक्षी विनय चौधरी व उमेश चौधरी से लिपट गये।इस मौके पर आरक्षियों ने कहा कि यह सम्मान पाकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जो सेवा करने का मौका बाबागंज चौकी पर रहकर उन्हें मिला है, उसके लिए वह ईश्वर के आभारी हैं. ट्रांसफर भले ही उनका दूसरे थाने हो रहा है, लेकिन उनका दिल सदा बाबागंज क्षेत्र में ही रहेगा। ज्ञात हो की लगभग दो वर्षो के कार्यकाल में कई घटनाओ का खुलासा कर क्षेत्र में क़ानून का राज कायम रखने में अतुलनीय योगदान रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान अंसार बाबू अंसारी, प्रधान मो0 इरशाद, प्रधान अफाक सिद्दीकी, पूर्व प्रधान उत्तम कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य शंकर, समाजसेवी फ़तेह आलम खान, मतलू खान, विजय गुप्ता, डॉ0 विनय आर्य, व्यापारी अख़लाक़ अहमद सहित सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव