सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर के नादानघाट पर कुछ लोग मछली पकड़ने जा रहे थे इसी दौरान लोगों की नजर एक विशाल का है अजगर पर पड़ी जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत है यह दूसरा मौका है जब नाडा और घाट पर अजगर मिला है इसके पहले भी एक बार एक अजगर सांप इस घाट पर देखा गया था जिसको वन विभाग को सूचना देने पर बन विभाग के लोग अपने साथ ले जा चुके है । इस अजगर को देखने के लिए स्थानीय लोगो की भिड़ लगी रही ।तो किसी ने इस अजगर के पूछ में रस्सी बांध दिया और रस्सी को एक खंभे से बांध दिया था ।इस अजगर के मिलने की सूचना वन विभाग दे दी गई है लेकिन देर साम तक वन विभाग के लोग मौके पर नही पहुंचे थे ।
More Stories
हमारे शब्द और सोच
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’