
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर उन्नैसा गांव के पास रेलवे पटरी के निकट एक महिला का शव गुरुवार को पड़ा मिला। महिला के चेहरे पर चोट के निशान हैं। जीआरपी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के उन्नैसा गांव के निकट गोंडा-बहराइच रेल प्रखंड के रेल पटरी से नीचे एक महिला का शव देखा गया। जिसकी सूचना जीआरपी पुलिस और कोतवाली देहात को दी गई। जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आसपास के लोगों से महिला की पहचान करवाई, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। महिला के चेहरे पर चोट के निशान भी हैं। कोतवाल देहात आरके पांडेय ने बताया कि जीआरपी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। शायद महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। उसकी उम्र 50 वर्ष के आसपास बतायी गयी है।
More Stories
विकास कार्यों में कमी होने कारण पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर साधा निशाना
राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रवेश बढ़ाने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान
सीडीओ ने उत्कृष्ट व अनुशासित कार्यशैली के लिए तीन होमगार्डों को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित