

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शांन्ति एवं सकुशल संम्पन्न कराये जाने व चुस्त-दुरुस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना धर्मसिंहवा अन्तर्गत बरगदवा माफी गांव में मय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर निर्भीक व शांतिपूर्ण मतदान का संदेश दिया गया ।
अधिकारीद्वय द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील की गई व जगह-जगह रुककर आम जनता से बातचीत की गई तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश दिया गया साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी । गश्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया गया कि जनपद संतकबीरनगर पुलिस व प्रशासन शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेहदावल योगेश्वर सिंह, ओएसडी बलदाऊ जी शर्मा सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण व पुलिस बल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
बच्चों को स्कूल भेजने के लिए चलाया गया प्रेरणात्मक अभियान
दुल्हन के स्वागत से पहले मौत की दस्तक
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब