
कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान
बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को नगरपालिका परिषद गौरा बरहज एवं भलुअनी नगर पंचायत में नगर निकाय चुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न किया गया। सुबह से ही मतदाता अपने अपने केंद्रों पर मतदान करने के लिए कतार में खड़े दिखे।जबकि मतदान स्थलों पर मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर पैरा मिलिट्री व पुलिस बल का पुख्ता इंतजाम किया गया था, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार का दिक्कत ना होने पाए। पूरे दिन प्रशासन की गाड़ियां प्रत्येक मतदान केंद्रों का जायजा लेती रही। 2 दिन पूर्व से ही चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई थी, कड़ी धूप होने के नाते पचौहां गांव के बूथ संख्या एक के लोगों ने प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए बताया कि, हम लोगों के यहां सबसे ज्यादा मतदाता हैं लेकिन हम लोगों के गांव के प्राथमिक विद्यालय पर सिर्फ एक बूथ बनाया गया था जिससे हम लोगों को मतदान करने में काफी असुविधा हो रही है। वहीं कुछ लोग छतरी के सहारे लाइन में खड़े दिखे तो कुछ लोग धूप में खड़े दिखे।लोगों का कहना था कि कुछ मतदाता अपनी बारी का इंतजार तीन घण्टे से कर रहे हैं, तो कुछ लोग मायूस होकर अपने घरों को वापस चले गए।
वही मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी अनूप मद्देशिया ने कहा कि जनता हमको अपना आशीर्वाद दे रही हैं, और मैं उनका सम्मान करता हूं।
जबकि अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी स्वेता जायसवाल ने कहा कि मै अपने नगर की सम्मानित जनता का आभार प्रकट करती हूं, कि उन्होंने हर मोड़ पर मुझे अपना साथ दिया है,जिसका मैं सम्मान करती हूं।
नगर निकाय चुनाव के अंतिम चरण में बरहज में कुल मतदान 59.3%हुआ।
जबकि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा बरहज के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।जबकि पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स कदम कदम मुस्तैद दिखे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम