
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर नवसृजित नगर पंचायत में पहली बार नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में सुबह से ही भारी उत्साह देखने को मिला, खासकर महिलाओ ने नगर निकाय चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
तपती धूप में लम्बी लम्बी लाइने लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को बहुत ही उत्साहित दिखीं, मतदाता अपने पोलिंग बूथ पर सुबह,से,ही पहुंचकर लाइन में खड़े हो गए, भारी पुलिस सुरक्षा के चलते चुनाव सकुशल संपन्न हुआ, जिसमें 65% मतदान हो पाया,और सभी प्रत्याशियों के भाग्य मत पेटी के अंदर कैद हो गया, डाइट प्राथमिक विद्यालय में मतदाताओं को पानी की किल्लत झेलनी पड़ी, सचौली से मतदान करने पहुंची साहिल बानो,फातमा व मतदान अभिकर्ता विजय कुमार तिवारी ,फखरुद्दीन, आदि लोगों ने बताया कि, मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को इस भीषण रूप में पानी नहीं मिल पाया।प्राथमिक विद्यालय पयागपुर में 70 वर्षीय जसोदरा पत्नी बैजनाथ सिंह को सहारा लगाकर मतदान स्थल पर मतदान कराकर वापस लौटता नाती मनीष सिंह, दिव्यांग अतुल सिंह मतदान कर बहुत गदगद रहे, कि अपने नगर पंचायत का अध्यक्ष होगा पयागपुर का विकास होगा, वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय पैतौरा में एजेंटों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई, सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय तथा उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाया।अंत में प्रशासन ने राहत की सांस ली। अब देखना है कि पहली बार अध्यक्ष पद का ताज किसके सर पर होगा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम