July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सोशल मीडिया का निकाय चुनाव में बड़ा प्रभाव

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले में गठित कई नगर पंचायतों के मतदाता पहली बार नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्यों को 11 मई को चुनने जा रहे हैं।
मतदान के लिए हफ़्ते भर समय बचा है। सभी प्रत्याशी अपने मतदाताओं के पास घर घर पहुंचे और उन्हें अंत तक कैसे सहेजे रखें। चुनाव में एक-एक वोटों के महत्व को देखते हुए दूसरे के वोट बैंक में सेंधमारी कैसे की जाये इसके लिए भी वे लुकाछिपी का खेल जारी है।
इन सब के बीच चुनाव प्रचार में कम समय में सभी तक पहुंचने के लिए को प्रत्याशियों कों लिए सबसे सुलभ, आसान व सरल रास्ता सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म दिखाई दे रहे हैं। वे वाट्सऐप्प, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब आदि के माध्यम से आडियो व वीडियो संदेशों का प्रयोग सभी प्रत्याशी झूम के कर रहे हैं।
चुनाव प्रचार निकली टोलियां प्रचार के बहाने सोशल मीडिया पर छा जाने के लिए मतदाताओं से बात करते, हैण्ड बिल देते, मतदाताओं से हाथ जोड़ते व चरण स्पर्श करने सहित उनको अपने पक्ष में मतदान करने के मनुहार करते हर पल को कैमरे में कैद कर वायरल कर रहे हैं।
जिसके कारण विभिन्न वाट्स ऐप्प ग्रुप के एडमिनों ने सोशल मीडिया के प्रचार के बढ़ते चलन के कारण ग्रुप को वनली एडमिन कैन सेंड मैसेज कर दिया है या ग्रुप में बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि उनके ग्रुप में कोई भी प्रत्याशी अपनी प्रचार सामग्री पोस्ट न करे, ऐसा करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन है।