
मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें: जिलाधिकारी
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा बुधवार के सुबह राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया पहुंचे। उक्त केंद्र से नगर पालिका परिषद देवरिया, नगर पंचायत गौरीबाजार, रामपुर कारखाना, बरियारपुर, पथरदेवा, बैतालपुर, तरकुलवा, हेतिमपुर के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदाता अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। निर्वाचन हेतु सारी तैयारियों के पूर्ण कर ली गई है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीसीटीवी कैमरा व वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न किए जाने की समुचित व्यवस्था की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गई है। सिविल पुलिस के जवान, अर्धसैनिक बल एवं होमगार्ड सभी मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं। अंतरराज्यीय एवं अंतर जनपदीय सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।
इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बीएन इंटर कॉलेज मझौलीराज पहुंचे। उक्त केंद्र से नगर पंचायत सलेमपुर, भटनी, मझौलीराज एवं लार के लिए मतदान कर्मियों का दल रवाना हुआ। डीएम एवं पुलिस अधीक्षक ने बरहज स्थित बाबा राघव दास बीडीपीजी कॉलेज, गौरा बरहज का भी निरीक्षण किया। यहां से नगर पालिका परिषद गौरा बरहज एवं नगर पंचायत भलुअनी के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। खबर लिखे जाने तक समस्त 585 बूथों की पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित गन्तव्य तक पहुंच चुकी है।
More Stories
विकास कार्यों में कमी होने कारण पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर साधा निशाना
राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रवेश बढ़ाने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान
सीडीओ ने उत्कृष्ट व अनुशासित कार्यशैली के लिए तीन होमगार्डों को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित