
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l मंगलवार को रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 18181/18182 टाटानगर-थावे-टाटानगर एक्सप्रेस का जामताड़ा स्टेशन पर छः माह के लिये दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव निम्नवत दिया जायेगा ।
टाटानगर से 01 मई,2023 से चलने वाली 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस जामताड़ा स्टेशन पर 02.34 बजे पहुंचकर 02.36 बजे छूटेगी । वापसी यात्रा में थावे से 03 मई,2023 से चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस जामताड़ा स्टेशन पर 00.31 बजे पहुंचकर 00.33 बजे छूटेगी ।
More Stories
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत
काली पट्टी बांधकर बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान