वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l मंगलवार को रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 18181/18182 टाटानगर-थावे-टाटानगर एक्सप्रेस का जामताड़ा स्टेशन पर छः माह के लिये दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव निम्नवत दिया जायेगा ।
टाटानगर से 01 मई,2023 से चलने वाली 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस जामताड़ा स्टेशन पर 02.34 बजे पहुंचकर 02.36 बजे छूटेगी । वापसी यात्रा में थावे से 03 मई,2023 से चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस जामताड़ा स्टेशन पर 00.31 बजे पहुंचकर 00.33 बजे छूटेगी ।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज