December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोतर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में 30 अप्रैल, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, भटनी को गश्त के दौरान भटनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4/5 पर एक 15 वर्षीया अकेली लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की को चाइल्ड लाइन, भटनी को सुपुर्द किया गया।
29 अप्रैल, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, गाजीपुर सिटी एवं अपराध आसूचना शाखा, वाराणसी स्टाफ द्वारा महाराजगंज, गाजीपुर स्थित जायसवाल स्टूडियो एंड ट्रेवेल्स नामक दुकान के संचालक को मोबाइल फोन से व्यक्तिगत यूजर आई.डी. का प्रयोग कर ₹ 40,834.94/- कीमत के 13 अदद रेल आरक्षित ई-टिकट के अवैध कारोबार में संलिप्त पाकर गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गाजीपुर सिटी पर रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
30 अप्रैल, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, मऊ द्वारा गाड़ी संख्या 15084 से यात्री का छूटा एक बैग प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, मऊ पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 29 अप्रैल, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, मऊ द्वारा गाड़ी संख्या 19045 से यात्री का छूटा एक ट्राली बैग प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, मऊ पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर ट्राली बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 28 अप्रैल, 2023 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी द्वारा प्राप्त सूचना पर गाड़ी संख्या 20504 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा यात्री का छूटा एक ट्राली बैग प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर ट्राली बैग को उसे सुपुर्द किया गया।