
गले पर मिले रस्सी के निशान
परिजनो ने जताया फांसी लगाकर हत्या की आशंका
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा चेरो निवासी गीता गुप्ता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई । ग्रामीणों के अनुसार गीता देवी गर्भवती थी और दो दिन पहले ही गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इनको मृत बच्चा हुआ जिसके बाद इनको इनके ससुराल वाले घर ले आए ।गीता गुप्ता का मायका बिहार प्रांत के कोरिया थाना विजईपुर में पड़ता है इनकी शादी दो वर्ष पूर्व मनीष गुप्ता निवासी ग्राम चेरो थाना सलेमपुर से हुई थी इनका एक बच्चा है जिसकी उम्र 2 साल है । मायके वालों के अनुसार गीता से ससुराल वाले अक्सर मार पीट किया करते थे और उससे दहेज की मांग किया करते थे । सुबह लगभग 9 बजे के आस पास मनीष के परिजनों ने ग्रामीणों को गीता के मर जाने की सूचना दिया और अंत्यस्थि की तैयारियां करने लगे तभी किसी ने गीता गुप्ता के मायके में उसके भाई को इस बात की सूचना टेलीफोन से दे दी जिसके बाद परिजनो ने इसकी सूचना सलेमपुर पुलिस को दिया और चेरो गांव में पुलिस के साथ पहुंचे और गीता की लाश को बाहर निकाला बाहर निकालने के बाद गीता के गले पर रस्सी का निशान साफ दिख रहा था जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया कि इस महिला की फांसी लगाकर के हत्या की गई है सलेमपुर पुलिस ने वहां मौजूद परिजनों को हिरासत में लिया और लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया। इस विषय में सलेमपुर पुलिस बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है । प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। सलेमपुर पुलिस को गीता के भाई फुलेना गुप्ता ने तहरीर दिया है जिसमे दहेज मांगने और दहेज न मिलने की दशा में हत्या का आरोप लगाया है ।
More Stories
खाद की दुकान पर छापेमारी, गोदाम सील
एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी, टेकऑफ के 32 सेकंड बाद हुआ था ब्लास्ट
चार मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप, कई लोग मलबे में दबे, राहत कार्य जारी