
पार्टी रवानगी के समय गायब रहने वाले कार्मिकों पर भी दर्ज होगी एफआईआर
प्रशिक्षण से नदारत कार्मिकों के विरूद्ध डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र का कड़ा रूख
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए किसान पी.जी. कालेज में आयोजित मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायज़ा लेने पहुॅचे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का विवरण तैयार कर सम्बन्धित कार्मिकों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाय। डीएम ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक को यह भी निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध भी मौके पर ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ-साथ सम्बन्धित के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की प्रचलित की जाए। डीएम ने स्पष्ट किया निर्वाचन जैसे कार्य में किसी भी कार्मिक की लापरवाही व उदासीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
More Stories
राहुल गांधी का एनडीए सरकार पर तीखा हमला – कहा, बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’
बस स्टैंड पर सरकारी बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
पुलिस मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार