रतनपुरा/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
हलधरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर बुलंद गांव में शुक्रवार की देर शाम अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद मामला थाने पहुँचा, जहाँ दोनों के परिजनों की सहमति से शादी कराई गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बाहरपुर गांव निवासी लाल बिहारी चौहान पुत्र केशव चौहान का हलधरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर बुलंद गांव निवासिनी रंजना चौहान पुत्री इंद्रजीत उर्फ साधु चौहान से विगत दो-तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसमें शुक्रवार की देर शाम प्रेमी लाल बिहारी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा था। इस दौरान रात्रि में जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा उसकी भनक प्रेमिका की मां चिंता देवी को लगी तो उसने शोर मचा दिया। जिससे लोगों ने प्रेमी को पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। शनिवार की प्रातः थाने पर लड़के एवं लड़की पक्ष के लोग एकत्र हुए, जहाँ आपसी सहमति के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए।जिसके बाद थाना परिसर में ही स्थित श्रीब्रह्म बाबा मंदिर में प्रेमी युगल की शादी संपन्न कराई गई। इस दौरान प्रेमी- प्रेमिका के माता-पिता,विजय शंकर यादव( जिला पंचायत सदस्य) धर्मेंद्र, शेखर चौहान, श्रीराम चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया