July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर
कांग्रेस पार्टी से नगर पंचायत पयागपुर के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे नंद कुमार रावत उर्फ नंदू पहलवान का केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र के कर कमलों द्वारा फीता काट कर व नारियल फोड़ कर भूमि पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जनहित में जारी किया गया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अपील व जनता से वचन पत्र को उपस्थित लोगों के बीच सार्वजनिक करके वितरण कराया, उन्होंने सभी से जाति धर्म व सम्प्रदाय से हटकर नगर निकाय चुनाव में बढ चढ़ कर मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल ने अपने प्रशिक्षित कैडरों से बूथ प्रबंधन हेतु तन मन से जुटने का आह्वान किया। इस अवसर पर मेजर राणा शिवम सिंह, लायकराम तिवारी, विपुल मिश्र अनीस अहमद अनिमेष पाण्डेय, विजय रावत विष्णु यादव, इशारत खान, इन्द्र कुमार यादव, मूलचन्द राव राम अचल पासवान सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।