30 अप्रैल को जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित है श्रद्धांजलि सभा
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा) l खलीलाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्व. सुरेंद्र यादव की द्वितीय पुण्यतिथि 30 अप्रैल को मनाई जाएगीl पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पूर्व सांसद को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगेl
ज्ञात हो कि पुण्यतिथि कार्यक्रम एक मैरिज हॉल में होना थाl जिसे परिवर्तित करते हुए अब शहर के मध्य में स्थित जूनियर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित किया जाएगाl
कार्यक्रम के बाबत प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आलोक यादव सोनू और सपा नेता राहुल यादव बादल ने सभी से अपील की कि 30 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचकर पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का स्वागत करें।
ज्ञातव्य है कि पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैl उन्होंने जिले के विकास को लेकर उन्होंने काफी संघर्ष कियाl सांसद रहते हुए उन्होंने जिले के विकास की तरफ ले जाने का कार्य कियाl जिसे लोग हमेशा लोग याद करते हैं और उन्ही की स्मृति में 30 अप्रैल को द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित हैl
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती