July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस को हफ्ता न देना पड़ा महंगा

घायल लड़के का वीडियो हुआ वायरल

भागालपुर/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मईल चौराहा के देशी शराब की दुकान के समीप चाय पकौड़ी के दुकानदार से हफ्ता वसूली करने गए, मईल थाना के दो सिपाहियों का वीडियो बना रहे नाबालिक लड़के को सिपाहियों ने बेरहमी से इस कदर पीटा कि लड़का बेहोश होकर सड़क पर मरणासन्न स्थिति में गिर गया। लड़के को बेहोश होकर गिरने से सिपाहियों के हाथ-पांव फूल गए। इसके बावजूद सिपाहियों ने युवक का मोबाइल और जेब में रखा रुपया निकाल लिया,बेहोश लड़के को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार ले जाया गया। गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल देवरिया रेफर कर दिया। अस्पताल से छुटी के बाद पीड़ित लड़के के पिता अपने पुत्र को लेकर सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई करने मोबाइल और रुपये वापस दिलाने की उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है।
मईल थाना क्षेत्र के नरियांव गांव निवासी राम गोपाल कुशवाहा और उनके भाई रामध्यान कुशवाहा की मईल चौराहा स्थित देशी शराब की दुकान के समीप कृषि भूमि है, जिस पर मत्स्य पालन,सब्जी की खेती के साथ ही सड़क के किनारे चाय पकौड़ी की दुकान है। घटना बीते 21 अप्रैल की सायंकाल 6से 6:30 बजे की है। मईल थाना के सिपाही जयराम और उनके सहयोगी सिपाही सादे भेष में राम ध्यान के पकौड़ी की दुकान पर पहुंचे और पुलिस को हफ्ता नहीं देने पर आगबबूला हो रहे थे। दुकान पर बैठा राम ध्यान का भतीजा अंकित कुशवाहा पुत्र राम गोपाल सिपाहियों की हफ्ता वसूली का वीडियो बनाने लगा। अंकित अपनी दुकान के समीप कैम्ब्रिज इन्टरनेशनल स्कूल में हाईस्कूल की परीक्षा दिया है। अंकित को वीडियो बनाता देख सिपाही आक्रोशित हो गए,और उसका का मोबाइल छीन लिया और घसीटते हुए गालियों की बौछार के साथ सड़क पर बेरहमी से उसे पीटने लगे, अंकित बेहोश होकर गिर गया। लड़के को पुलिस वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार ले गए जहाँ चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख आक्सीजन लगाकर जान
मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया। लड़के को पीटे जाने की सूचना फैलते ही परिजनों सहित गांव वाले सैकड़ों की संख्या में मईल थाना पहुंच गए। थानाध्यक्ष मईल संदीप कुमार सिंह द्वारा सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन पर भींड वापस लौटी। सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की बजाय विभाग द्वारा चुप्पी साध लेने से आक्रोशित ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। इतना ही नहीं लड़के का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित अंकित के पिता बेटे को लेकर पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा से सिपाहियों की शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग करते हुए, सिपाहियों से युवक का मोबाइल और जेब से निकाला गया पचपन सौ रुपए दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक देवरिया ने आश्वासन दिया है कि जांच कराकर अवश्य ही कार्यवाही होगी।
क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि घटना मेरे संज्ञान में है।जांच कर कार्रवाई होगी।वही मईल थाना के आरोपी सिपाही जयराम ने बताया कि मैने नहीं मारा है, वह हार्ट पेशेंट है। स्वयं गिर गया था।