July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर पाइप में लगी आग

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जरवल कस्बे में खाना बनाते समय गैस पाइप फटने से आग लग गई। मोहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दुर्घटना में हजारों का नुकसान हुआ है। जरवल कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी सिद्दीक का मकान सुफियान अंसारी किराए पर लिए हैं। मकान में होटल का संचालन भी करते हैं। बुधवार शाम को सुफियान की पत्नी गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी। खाना बनाते समय गैस चूल्हे और सिलेंडर के बीच का लगा पाइप फट गया और आग लग गई। आग लगने से मकान में लपटे उठने लगीं। परिवार के लोगों ने भागकर जान बचाई। आसपास के लोगों ने बालू और पानी डालकर आग बुझाया। लेकिन तब तक एक कमरा पूरी तरह से जल गया। सुफियान के मुताबिक हजारों का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने पुलिस चौकी के साथ ही हल्का लेखपाल को आग लगने की सूचना दी है।