Sunday, October 19, 2025
Homeआजमगढ़अवध एक्सप्रेस में महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया

अवध एक्सप्रेस में महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल रेल मदद सेवा के माध्यम से रेल यात्रियों की समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु लगातार प्रयासरत है । इसी क्रम में गुरुवार को बांद्रा से बरौनी जा रही गाड़ी सं-19037 अवध एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रही 32 वर्षीय महिला यात्री खुशबु खातून जिसको बगहां तक यात्रा करनी थी, उसको अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी और उनके पति इस्त्खारो शेख ने अपने मोबाइल के माध्यम से 12:00 पर रेल मदद पर अपनी समस्या बताई , सूचना के आधार पर उनकी समस्या का संज्ञान लेते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के कप्तानगंज स्वास्थ्य केंद्र की टीम अवध एक्सप्रेस के कप्तानगंज जं पर पहुँचने के पूर्व पहुँच गयी । स्टेशन अधीक्षक शम्भू ने सतर्कता बरतते हुए गाड़ी को प्लेटफार्म सं-1 पर लिया, गाड़ी प्लेस होते ही कप्तानगंज रेलवे स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम महिला यात्री के सीट पर पहुँच कर महिला का परिक्षण किया और कप्तानगंज रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत मंडल चिकित्सक डॉक्टर सौम्या ने, अपने टीम के साथ केबिन खाली कराकर परदों से कवर करके आवश्यक मेडिकल सुविधाओं के साथ उक्त महिला का सुरक्षित प्रसव कराया और महिला को आवश्यक दवाएँ उपलब्ध कराईं । महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया,जच्चा एवं बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। महिला यात्री ने चिकित्सकीय टीम एवं रेलवे प्रशासन को आकस्मिक सेवा के लिए धन्यवाद दिया। तदुपरांत महिला यात्री उसी अवध एक्सप्रेस से अपने गन्तव्य बगहां के लिए रवाना हो गयी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments