
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में
26 अप्रैल,2023 सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्रा, एवं कांस्टेबल प्रताप सिंह रेलवे सुरक्षा बल /छपरा तथा उप निरीक्षक सुधीर कुमार अपने स्टाफ राजकीय रेल पुलिस/छपरा द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान, छपरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 04 पर गाड़ी संख्या 14618 बनमनखी जन सेवा एक्सप्रेस के आगमन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान इंजन से दूसरे जनरल कोच में शौचालय के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में एक पिट्ठू बैग के साथ बैठे दिखाई दिया। शक होने पर उक्त पिट्ठू बैग को खुलवाकर देखा गया तो उसमे अंग्रेजी शराब की बोतले थी । उक्त पिट्ठू बैग, मय शराब तस्कर को ट्रेन से प्लेटफार्म पर नीचे उतार लिया गया और जाँच एवं पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम रंजन कुमार, पिता- हरेंद्र सिंह निवासी, पतिल्ही सेंदुरी गोविंद थाना सदर जिला वैशाली (बिहार) का रहने वाला बताया।
रंजन कुमार के पिट्ठू बैग से क्रमशः सिग्नेचर रेयर एजेड व्हिस्की -18 बोतल एवं सिग्नेचर प्रीमियम ग्रीन व्हिस्की-2 कुल कीमत,7400 रुपये की 20 बोतल बरामद हुई । उक्त शराब तस्कर को पूर्ण शराब बंदी कानून के अंतर्गत मौक़े से गिरफ्तार कर जप्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल पुलिस छपरा को सुपुर्द किया गया । जिसके बावत रा.रे.पु./छपरा पर अपराध संख्या- 93/23 U/S 30 (a) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम 26.04.23 पंजीकृत किया है ।
More Stories
दो स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, जांच में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु
शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान बवाल, पुलिस-ग्रामीणों में फायरिंग और रोड़ेबाजी, एक युवक की मौत, कई घायल
नई तकनीकी क्रांति की दस्तक: AI Browser का आगमन