
भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) बोर्ड परीक्षा परिणाम में श्रीकृष्ण शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट कालेज भलुअनी के छात्रों ने इस वर्ष भी जिले के टाप टेन में स्थान लाएं हैं।
हाईस्कूल 10वीं की परीक्षा में 156 छात्रों में सभी अच्छे अंक से पास हुए है। शत प्रतिशत परिणाम रहा हैं। 12वीं में.103 छात्रों में 98 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें 94 उत्तीर्ण हुए है।
हाईस्कूल में वादीपुर निवासी देवेंद्र यादव की पुत्री रोशनी यादव ने 94.16 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इस बार भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजों में बेटियां बेटों से आगे रही हैं।
इस बार हाईस्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का तकरीबन 96 प्रतिशत रहा है।
इंटरमीडिएट की रोशनी गोंड़- 91.8%,आकांक्षा शर्मा-91%,शीलू यादव-91%,उजाला सिंह-90.4%,सोनी कुशवाहा-89.5%,सोनी यादव-89%,शत्रुधन कुमार-88.2%,पूजा यादव-87.8%,
भोला-87.6%,अदिति यादव-85.6% एवं
हाईस्कूल के परीक्षार्थी
रोशनी यादव-94.20%,ब्यूटी -91.80%,संजना यादव-91.20%,खुशी गुप्ता-90.30%,अभिषेक कुशवाहा-90.20%,अनिल यादव-89.50%,बन्दना यादव-88.20%,प्रियंबद
More Stories
दो स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, जांच में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु
शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान बवाल, पुलिस-ग्रामीणों में फायरिंग और रोड़ेबाजी, एक युवक की मौत, कई घायल
नई तकनीकी क्रांति की दस्तक: AI Browser का आगमन