
अनुपस्थित कार्मिक के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी (कार्मिक / प्रशिक्षण) रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के सफल सम्पादन हेतु मतदान कार्मिकों यथा- पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण इन्दिरा गाँधी बालिका विद्यालय, टाउन हाल, देवरिया एवं शिशु मंदिर मांटेसरी स्कूल, टाउन हाल देवरिया में आज प्रथम पाली पूर्वान्ह 10:00 बजे से 01:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02:00 बजे से 05:00 बजे तक कुल 17 कक्षों में कराया गया। प्रत्येक कक्ष में 02 मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली के प्रशिक्षण में कुल 480 कार्मिको द्वारा प्रतिभाग किया जाना था, जिसमें 455 कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया जबकि 25 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये तथा द्वितीय पाली के प्रशिक्षण में 480 कार्मिको द्वारा प्रतिभाग किया जाना था, जिसमें 452 कार्मिको द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। जबकि 28 इस प्रकार दोनों पालियों में कुल 53 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।
प्रशिक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / सहायक प्रभारी अधिकारी (कार्मिक / प्रशिक्षण, न०नि०), देवरिया / सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी देवरिया जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवरिया, शशांक शेखर, प्रवक्ता रा०पा० चरियाँव बुजुर्ग नामित डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर व मास्टर ट्रेनर निशेष कुमार गुप्ता, (स०अ०, बेसिक शिक्षा, नामित सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’